*अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ की दो डीसीएम वाहनों में लदी 1600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 शराब तस्कर गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा, एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः20.10.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो डीसीएम वाहनों पर शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लादकर वाराणसी की तरफ से आ रहे है । उक्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा, एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग की जाने लगी । इस दौरान दो डीसीएम वाहन को अपनी ओर आता देख पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया, जिसपर शराब तस्करों द्वारा वाहन रोककर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीमों द्वारा मौके से तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये तीनों व्यक्तियों द्वारा पूछताछ में अपना नाम हरपाल सिंह उर्फ सोनू, विजय पाल व प्रमोद मौर्या बताते हुए दोनो डीसीएम वाहनों पर अवैध अंग्रेजी शराब लदा होना बताया गया । बरामद वाहनों की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त दोनो डीसीएम में लदी हुई कुल 1600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(SR’s नेवी क्लब ब्लू ब्लेण्डेड व्हीस्की) बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0-226/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम वाहन संख्याःPB11DC3812 के पीछे BR03RP9508 नम्बर प्लेट और वाहन संख्याःPB11DB6945 के पीछे BR02CT4576 नम्बर प्लेट लगा था, जिसे अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*पूछताछ विवरण —*
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन्हे उत्तराखण्ड प्रान्त से दोनो डीसीएम वाहन मालिको द्वारा उपलब्ध करायी जाती है तथा जिसे झारखण्ड प्रान्त के गढ़वा में एक पेट्रोल पम्प के पास ले जाकर खड़ी करने के लिए बताया गया था, जहां एक व्यक्ति आयेगा और कोड— “प्यास लगी है उत्तराखण्ड का पानी है क्या” बोलेगा तो उसे दोनो वाहनों को दे देना है जो पुनः 3-4 घण्टे में वाहनों को खाली कराकर लाकर वाहन वापस दे देगा । हम लोगो का काम केवल वाहन को पहुंचाना होता है जिसे बाद में बिहार प्रान्त में ले जाकर दो-तीन गुने दामों पर बेची जाती है । हम लोगो को माल पहुंचाने पर पैसा मिलता है जिसे हम लोग आपस में बांट लेते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1. हरपाल सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह निवासी जिवाई कतीम थाना पटवई जनपद रामपुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
2. विजय पाल पुत्र पूरन प्रसाद निवासी खाता चिन्तामणी थाना मिलक जनपद रामपुर, उम्र करीब-33 वर्ष ।
3. प्रमोद मौर्या पुत्र रमेशचन्द्र मौर्या निवासी बकनौरी थाना शहजादनगर जनपद रामपुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*
कुल 1600 पेटी/43200 बोतल अंग्रेजी शराब (400 पेटी/4800 बोतल प्रति 750ml, 800 पेटी/19200 बोतल प्रति 375ml व 400 पेटी/19200 बोतल प्रति 180ml ब्राण्ड- SR’s नेवी क्लब ब्लू ब्लेण्डेड व्हीस्की)
अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त 02 अदद डीसीएम (अंकित वाहन संख्याःPB11DC3812 & PB11DB6945)
जामा तलाशी से ₹ 5350/- नगद व 03 अदद मोबाइल ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-226/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 420,467,468,471 भादवि थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
आबकारी निरीक्षक अखिलेश चन्द्र त्रिवेदी क्षेत्र-II चुनार मय पुलिस टीम ।
मिर्जापुर पुलिस ने एक करोड़ की अवैध शराब की बरामद,शराब माफिया में हड़कंप
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5