समाचारमिर्जापुर ,पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में धरपकड़ अभियान किया तेज

मिर्जापुर ,पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में धरपकड़ अभियान किया तेज

*अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार, थाना विन्ध्याचल व अदलहाट पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*

*1-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.12.2020 को उ0नि0 गंगासागर सिंह मय हमराह का0 विनोद यादव-I,का0 नरेन्द्र सिंह यादव व म0का0 जया शुक्ला गश्त/चेकिंग में मामूर थे की इस दौरान वारण्टी उदय प्रताप उर्फ उदय प्रकाश पुत्र त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय निवासी सिकटा थाना हलिया मीरजापुर को समय 18.00 बजे उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*2-* *थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 10 अवैध कच्ची देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.01.2021 को उ0नि0 मो0अकरम खां मय हमराह का0 कृष्ण कुमार पाण्डेय, का0 भूपेन्द्र सिंह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान रेलवे पुल पटेंगरा नाला के पास से अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र कृष्णा भारती उर्फ ज्वाला प्रसाद निवासी निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को समय 07.10 बजे 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-* *थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 10 अवैध कच्ची देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.01.2021 को उ0नि0 परमात्मा यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान रानी बाग नहर पुलिया के पास से अभियुक्त सुबाष पुत्र राजकुमार निवासी डेहरी थाना अदलहाट मीरजापुर को समय 14.00 बजे 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. भोला पुत्र कल्लू निवासी टौगा हिनौती थाना पड़री मीरजापुर ।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. बालेश्वर पुत्र रामसेवा निवासी महुगढ़ थाना हलिया मीरजापुर ।
2. विनोद पुत्र रमाशंकर निवासी मझगवां थाना हलिया मीरजापुर ।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. परिक्षित पुत्र राजकुमार निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2. दीक्षित पुत्र राजकुमार निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3. सोनू पुत्र बचाऊ निवासी घाटमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं