मिर्जापुर शुक्रवार को आज दिन भर कभी हल्का कभी बूंदाबांदी कभी ठंडी हवा बनी रही लेकिन शाम को 5:00 बजे होते-होते झमाझम तेज बरसात तेज हवाओं के साथ होते देखा गया।
तिरछी बारिश और तेज गति से हो रही बारिश ने सभी को छांव के अंदर घरों में दुबकने को विवश कर दिया ।
झमाझम हो रही बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज किया गया लोग चर्चा कर रहे हैं कि कल रामनवमी का शोभायात्रा सकुशल संपन्न होने के बाद आज उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर जिले में भगवान ने मौसम जबरदस्त बदल दिया ।
रामनवमी का शोभायात्रा सकुशल संपन्न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है वही लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इसी वक्त बीते बृहस्पतिवार को लाखों की संख्या में रामनवमी मना रहे लोग
सड़कों पर थे और मौसम ने बहुत साथ दिया वरना अगर यह मौसम रामनवमी वाले दिन होता तो शायद
भक्त इसे दूसरे रूप में ले रहे होत। फिलहाल बिजली चमकने और गरजने का सिलसिला बदस्तूर जारी है
ZkSync Free Airdrop Crypto: Your Guide to Free Coins in 2023, EARN MORE THAN $1000! https://www.youtube.com/watch?v=o1JvjQA-s-M