मिर्जापुर,प्रायः देखने में आ रहा है कि शहर क्षेत्र में आँटो और ई-रिक्शा बहुतायत संख्या में रोड पर उपस्थित रहते है जिससे
शहर क्षेत्र में यातायात बाधित होता है। जांच करने के दौरान यह भी तथ्य प्रकाश में आता है कि कई आटो/ई-रिक्शा रजिस्टर्ड नही है अथवा फिटनेस फेल हैं/बिना नम्बर प्लेट के हैं।
अतः सभी सम्बन्धित को सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 15.12.2024 से पहले अपने आटो/ई-रिक्शा से सम्बन्धित सभी दस्तावेज R.T.O. कार्यालय से बनवा लें साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि आटो/ई-रिक्शा चालक बालिग हो और ड्राइवर लाइसेंस धारक हो । दिनांक 15-12-2024 के बाद से इस संबंध में बृहद स्तर पर अभियान चलाकर मानकों के अनुरुप न मिलने वाले आटो/ई-रिक्शा पर चालान/सीजर की कार्यवाही की जायेगी।