मिर्जापुर में भी 26, 27, 28 मई को तेज आंधी तूफान की संभावना

45

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण , मीरजापुर । मौसम केन्द्र , लखनऊ , भारत मौसम विज्ञान विभाग , पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी दिनांक 26 , 27 एवं 28 मई , 2021 के मध्य गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं तेज हवा चलने की सम्भावना व्यक्त की गयी है , जिसका असर जनपद मीरजापुर में भी देखने को मिल सकता है । उक्त के दृष्टिगत आम – जनमानस हेतु निम्नलिखित दिशा – निर्देश निर्गत किये जाते है : . . आंधी – तूफान / चक्रवात से पहले क्या करें : शान्त रहें , घबराए नही व अफवाहों पर ध्यान न दें । सम्पर्क क्षेत्र में बने रहने के लिए अपने मोबाइल फोन चार्ज रखें , मोबाइल एस 0 एम 0 एस 0 का इस्तमाल करें । मौसम की अद्यतन जानकारी के लिए रेडियो सुने , टी 0 वी 0 देखें व समाचार पत्र पढ़ें । अपने जरूरी कागजात व कीमती सामान एक जलरोधक थैले में रखें । एक आपदा किट अवश्य तैयार रखें , जिसमें सुरक्षित रहने का सामान हो । बच्चों हेतु पूर्व में ही दूध एवं दवा का प्रबन्ध कर लें । बुजुर्ग या घर में कोई बीमार हो , तो उसकी दवा का प्रबन्ध पूर्व में ही कर लें । टार्च एवं सोलर लाइट घर में अवश्य रखें । यदि आपका घर असुरक्षित है , तो आंधी – तूफान / चकवात से पूर्व किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं । अपने घरों , इमारतों को सुदृढ़ करें , जरूरी मरम्मत कराएं व बुकीलें सामान को खुला न छोड़ें । मवेशियों व पशुओं की सुरक्षा के लिए उन्हें असुरक्षित स्थान पर बांधकर न रखें । आंधी – तूफान / चक्रवात के दौरान यदि आप घर के अन्दर हैं तो क्या करें : बिजली का मेन स्विच व गैस सप्लाई तुरन्त बन्द कर दें । दरवाजे एवं खिड़की बन्द रखें । उबला हुआ या क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं । सिर्फ अधिकारिक चेतावनी पर ही विश्वास करें एवं अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलायें । . आंधी – तूफान / चक्रवात के दौरान यदि आप बाहर हैं तो क्या करें : क्षतिग्रस्त इमारत में न जाएं । बिजली के खम्भों , तारों व दूसरी नुकीली चीजों से बच कर रहें । जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर आश्रय लें । वज्जपात से बचाव हेतु क्या करें , क्या न करें : याद रखें , रबर के सोल के जूते व टायर वजपात से सुरक्षा प्रदान नही करते है । बिजली गिरने को खिड़की से न देखें । बादलों की गइ – गड़ाहट का तेज व बार – बार होना बड़े खतरे की सूचना है । बादलों की गइ – गड़ाहट सुनाई देने पर या विजली चमकती दिखायी देने पर तुरन्त सुरक्षित स्थान पर . आश्रय ले । . बिजली से चलने वाले मुख्य उपकरण जैसे- फीज , कम्प्यूटर , टेलीविजन आदि को विद्युत आपूर्ति लाईन से निकाल दे , व मोबाइल का उपयोग न करें । वजपात के स्थिति में नल से होकर आ रहे पानी का उपयोग न करें , पानी के नल में विद्युत प्रवाह हो सकता है । वजपात सुरक्षित निस्तारण हेतु अपने घर में तड़ित चालक ( Lightening Condductor ) स्थापित करवायें ।