समाचारमिर्जापुर में लाल बालू में लगी आग

मिर्जापुर में लाल बालू में लगी आग


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
मिर्जापुर में इन दिनों मकान बनाना सपने जैसा हो गया है । लाल बालू के दाम में भारी वृद्धि के चलते कई मजदूरों के सामने बेरोजगारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।इन दिनों लाल बालू ₹90 फीट के हिसाब से बिक्री हो रही है 1 हफ्ते पहले जो बालू ₹45 घन फिट बिकता था आज दुगना हो जाने की वजह से तमाम निर्माणाधीन भवन रुक गया है ।प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना के सारे काम बुरी तरीके से प्रभावित हो गए हैं ।लाभार्थियों को मजबूरी में महंगा बालू खरीदना पड़ सकता है ,जिसके चलते लाभार्थियों को मकान बनवाना भारी साबित हो रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं