वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट स्थित ई – गवर्नन्त सेल मीरजापुर में स्थापित की गयी है जो निर्वाचन प्रक्रिया समापा होने तक प्रतिदिन 24 घण्टा संचालित रहेगा । जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का फोन नम्बर 05442-25035706442-253201 है । कन्ट्रोल रूम में कई जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है।