समाचारमिर्जापुर में 17 मतदान स्थल बदले गए

मिर्जापुर में 17 मतदान स्थल बदले गए

निर्वाचन आयोग की संस्तुति पर मीरजापुर में बदले 17 मतदान स्थल

मीरजापुर, 16 जनवरी 2021 : विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए बनाए गए बूथों में से कई बूथों के भवनों की जर्जर स्थिति होने अथवा अन्य कारण से मतदेय स्थल बदलने की संस्तुति जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग से किया गया था। निर्वाचन आयोग की संस्तुति करते हुए लगभग 17 बूथों को बदला है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि छानबे में एक, मीरजापुर में चार और चुनार में 12 मतदान स्थल में परिवर्तन हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 2268 मतदेय स्थल और 1336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें विकास खंड छानबे में पंचायत भवन मुडावन के स्थान पर प्राथमिक विद्यालय रन्नोपट्टी तथा विधानसभा मीरजापुर में परमहंस जूनियर हाईस्कूल से सेंट जेवियर स्कूल रतनगंज, बाल भारती जूनियर हाईस्कूल रमईपट्टी कक्ष एक, दो और तीन से अग्रसेन ग्लोरियस स्कूल रमईपट्टी कक्ष एक, दो और तीन को बदला गया है। वहीं विधानसभा चुनार में नगर पालिका परिषद प्राथमिक पाठशाला प्रथम रामलीला मैदान से नगर पालिका परिषद प्राथमिक पाठशाला प्रथम चुनार, प्राथमिक विद्यालय बगही प्रथम से आर्य कन्या विद्यालय बगही, प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर प्रथम कक्ष एक से प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर , दितीय कक्ष दो, पंचायत भवन खिरौड़ी अशरफाबाद से उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफाबाद, प्राथमिक विद्यालय मीरपुर धारा से प्राथमिक विद्यालय धारा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय धारा प्रथम से प्राथमिक विद्यालय मीरपुर, प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर प्रथम से प्राथमिक विद्यालय जमालपुर प्रथम, प्राथमिक विद्यालय जमालपुर से प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर को परिवर्तित किया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं