दिनांक 04.08.2024 को अवैध वेंडर धर पकड़क अभियान के तहत दो व्यक्तियों को गाड़ी संख्या 15657 पर दिल्ली इण्ड में आफ साईड से खाद्य सामग्री बेचते हुये पकड़ा गया क्रमशः नाम पता (1) रवि यादव, उम्र-22 वर्ष निवासी-पुरानी दशमी, थाना-कटरा कोतवाली, जिला-मिर्जापुर (उ0प्र0) (2) नसीम उम्र-36 वर्ष, निवासी-हयान नगर साईगार्डन, थाना-कटरा कोतवाली, जिला-मिर्जापुर (उ0प्र) के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में चालान किया गया।
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर दो अवैध वेंडर पकड़े गए
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5