मिर्जापुर सरकारी अस्पताल में पहली बार महिला के स्तन में कैंसर वाले गांठ का सफल ऑपरेशन

326

नीलम, 45 वर्ष, वासलीगंज मिर्जापुर की निवासी हैं। इनको कुछ समय से दाहिने स्तन में गांठ की शिकायत थी जिसके लिए कई जगह से दिखाकर और इलाज करने के बावजूद परेशान होकर इन्होंने मंडली अस्पताल में सोमवार के दिन कमरा नंबर 105 में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश कुमार को दिखाया । मरीज को देखने के बाद पता चला कि उनके स्तन में कैंसर की गांठ है और उसके लिए ऑपरेशन की आवश्यकता है। स्टेज 3 का कैंसर था. 31 जनवरी 2024 को मंडली अस्पताल में बेहोशी (जनरल एनेस्थीसिया ) दे करके ऑपरेशन किया गया. बेहोशी देने वाले चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर चंदन, डॉक्टर करिश्मा , डॉ नवीन शामिल थे। ऑपरेशन टीम में डॉक्टर राजेश कुमार कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रतिभा OT इंचार्ज, सिस्टर लीला व अन्य स्टाफ शामिल रहे। ऑपरेशन लगभग 3:30 घंटे चला और सफल रहा । मंडली अस्पताल में अपनी तरह का यह पहला ऑपरेशन हुआ है। मंडली अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ तरुण सिंह ने बताया कि यह अपने आप में बहुत बड़ा ऑपरेशन था तथा जनरल एनेस्थीसिया में मंडली चिकित्सालय का पहला ऑपरेशन हुआ है .इस उपलब्धि के बाद से मिर्जापुर एवं आसपास के जिलों के मरीजों को कैंसर जैसी जटिल बीमारी के इलाज एवं ऑपरेशन के लिए दिल्ली मुंबई लखनऊ बनारस जैसे बड़े


शहरों के धक्के खाने नहीं पड़ेंगे। मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर R. B. Kamal ने इस उपलब्धि के लिए अस्पताल की टीम को बधाई दी एवं प्रोत्साहन किया।