समाचारमिर्जापुर ,सिटी वार्ड नंबर 4 से राजू के चुनाव जीतने पर राजनैतिक...

मिर्जापुर ,सिटी वार्ड नंबर 4 से राजू के चुनाव जीतने पर राजनैतिक समीकरण में तेजी से बदलाव


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दांवपेच समीकरण राजनीतिज्ञों को मतगणना के बाद साफ दिखाई देने लगा। सिटी वार्ड नंबर 4 से राजू के जीतने से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी की रूपरेखा लोग स्पष्ट देख पा रहे है ।माना जा रहा है कि तमाम जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार की उम्मीदवारी धरी की धरी रह सकती है ।फिलहाल कांटा कम नहीं है ।ताल ठोकने के लिए मैदान में कई दावेदार सीना तान कर खड़े हैं ,लेकिन मजबूत और रमा पुराना युवा राजनीतिक खिलाड़ी के आगे किसका दांव सफल होगा इसका अंदाजा कई बड़े राजनीतिज्ञ कयास लगाने में जुड़ गए है। राजू के जीत की खबर आने के बाद चारों तरफ मात्र एक ही चर्चा है कि अब राजू का अगला चाल क्या होगा हालांकि जानकार बताते हैं कि राजू का चाल वही होगा जो राजू के संचालक का होगा। हालांकि सैकड़ों की संख्या में मतगणना के बाद लोग विजई हुए हैं ,लेकिन राजू के विजय की घोषणा के बाद सभी के अंदर एक विशेष ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा है ।आने वाले कुछ समय में राजनीतिक उठापटक दिलचस्प हो सकता है। राजू के जीत की खबर पक्की होने के बाद सोशल मीडिया पर राजू के जीत की बधाई देने वालों का बाढ़ सा आ गया।बताना आवश्यक होगा कि जिला पंचायत सदस्य के पद के रूप में कई लोग विजई हुए हैं लेकिन राजू की जीत को राजनीतिज्ञों ने भली भांति भाप लिया है ।शायद इसी का परिणाम रहा कि राजू को बधाई देने वालों का सिलसिला जबरदस्त देखा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं