गोगांव तप्पा छानबे थाना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर में गंगा नदी में कछुवा सेंचुरी घोषित की गयी है। उक्त ग्राम पंचायत से ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हुई कि गंगा नदी में कछुवा सेंचुरी क्षेत्र में बालू का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म जैसे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर भी खबरें लगातार प्रकाशित हो रही है कि ग्राम गौगांव क्षेत्र में गंगा नदी में कछुवा सेंचुरी क्षेत्र में बालू का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर दिनांक 09.04.2025 को सायंकाल लगभग 4.00 बजे जिला खनन अधिकारी मीरजापुर, याना जिगना की पुलिस एवं वन विभाग की
टीम के साथ औचक निरीक्षण गोगांव क्षेत्र में किया गया, तत्कम में बड़ी-बड़ी नावों पर बालू लदा पाया गया। अवैध बालू खननकर्ता नदी के दूसरी तरफ जनपद भदोही की सीमा में लेकर भाग गये, जबकि पूर्व में ग्राम गोगांव में अवैध बालू खनन करने के आरोप में कुछ व्यक्तियों के विरुद्ध थाना जिगना में खनन अधिकारी मीरजापुर द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया। पुनः ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा रही है कि ग्राम गोंगांव में गंगा
नदी में कछुवा सेंचुरी क्षेत्र में बालू का अवैध रूप से खनन अभी भी किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा दूरभाष एवं व्हाट्सअप के माध्यम से प्राप्त सूचना के कम में प्रकरण के सम्बन्ध में राजस्व टीम से जांच भी करायी गयी। छैल बिहारी निवासी ग्राम व पो० गोगांव थाना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर।
बसन्त लाल पो० गोगांव याना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर। तौलन निवासी ग्राम व पो० गोगांव थाना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर।
. साधू निवासी ग्राम व पो० गोगांव थाना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर।
लखन लाल निवासी ग्राम व पो० गोगांव थाना जिगना तहसील सदर जनपद
मीरजापुर।
जैनाय निवासी ग्राम व पो० गोगांव थाना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर।
राजकुमार निवासी ग्राम व पो० गोगांव याना जिगना तहसील सदर जनपद
मीरजापुर।
ज्वाला निवासी ग्राम व पो० गोगांव थाना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर। इसके अतिरिक्त निम्नलिखित व्यक्तियों के सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त व्यक्ति ग्राम गोगांव में गंगा नदी तट पर कछुवां सेंचुरी में अवैध बालू खनन की गतिविधियां संचालित करने हेतु मुख्य व्यक्ति हैं, जिनके द्वारा अवैध बालू खनन कराया जाता है एवं अनुचित तरीके से आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है।
कुलदीप सिंह निवासी ग्राम हरगढ़ थाना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर।
सत्य प्रकाश दूबे निवासी ग्राम हरगढ़ थाना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर।
उपरोक्त व्यक्तियों के अतिरिक्त गंगा नदी में लगभग 1 दर्ज नावों से रात्रि में अवैध बालू खनन की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गयी। मौके पर बड़ी संख्या में नाव चलाने वाले नाविक जांच टीम को देखकर मौके
एक दर्जन नाविकों का नाम व पता अज्ञात मय नाव सहित।
उक्त ग्राम में कछुआ सेंचुरी होने के कारण बालू खनन का पट्ट्टा बन्द हो चुका है, परन्तु कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने गाँव से अवैध बालू का खनन चोरी-छिपे करके गंगा नदी के किनारे एकत्र किया जाता है, जिसे ट्रैक्टर द्वारा अवैध बिकी की जाती है। शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व, वन विभाग, खनन विभग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 09.04.2025 को मौके की जांच की गयी। उक्त के सम्बन्ध में स्वलीय जांच से स्पष्ट हुआ कि कछुआ सेंचुरी क्षेत्र में अवैध खनन जारी है। उक्त अवैध खनन के सम्बन्ध में बार-बार ग्रामीणों द्वारा शिकायतें की जा रही हैं। उक्त अवैध खनन ग्राम गोगांव तप्पा छानबे परगना कंतित थाना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर के छैल बिहारी, बसन्त लाल, तौलन, साधू, लखनलाल, जैनाय, राजकुमार, ज्वाला प्रसाद, कुलदीप सिंह एवं सत्य प्रकाश दूबे तथा एक दर्जन नाविकों द्वारा किया जा रहा है। इन लोगों द्वारा अवैध बालू खनन कर परिवहन भी किया जा रहा है।
इस प्रकार दिनांक 09.04.2025 को राजस्व, वन विभाग, खनन विभग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गोगांव थाना जिगना तहसील सदर जनपद मीरजापुर में किये गये आकस्मिक निरीक्षण में भी ग्रामीणों द्वारा उपरोक्त छैल बिहारी, बसन्त लाल, तौलन, साधू, लखनलाल, जैनाथ, राजकुमार, ज्वाला प्रसाद, कुलदीप सिंह एवं सत्य प्रकाश दूबे तथा एक दर्जन नाविकों द्वारा अवैध बालू खनन कर परिवहन किये जाने के नाम संज्ञान में आया। इस प्रकार विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायत व मौके के साक्ष्यों से स्पष्ट है कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा ग्राम गोगांव में गंगा नदी में प्रतिबंधित कछुवा सेंचुरी में नाव आदि से अवैध रूप से बालू खनन कर परिवहन किया जाता है। उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन से गंगा नदी में भौगोलिक/जियोलॉजिकल/वनीय/पारिस्थितिकीयजन्य समस्याएं आने की प्रबल सम्भावनाएं हैं। एन०जी०टी० द्वारा भी उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के बालू खनन इत्यादि पर रोक लगायी गयी है।