समाचारमीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये कार्य

मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये कार्य

01. थाना को0कटरा अन्तर्गत कालर संजय ने बताया कि बथुआ के पास गांधी घाट किना राम आश्रम के सामने एक छेाटी बच्ची लावारीस हालत में मिली है, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पुहची तो देखा कि एक लड़की जसकी उम्र लगभग 04 वर्ष होगी कालर के पास खड़ी रो रही थी, पुलिस वालो को देखकर और रोने लगी, पीआरवी द्वारा बच्ची को कालर के सुपुर्द कर उसके माता पिता की तालाश की गयी तो आस पास में कोर्इ भी उसके बारे में कुछ भी नही बता पाया, पीआरवी द्वारा बच्ची के परिजनो को तालाश करने के लिय क्षेत्र में घुुम-घुम कर गाड़ी में लगे पी0ए0 सीस्टम से एलांउस कर बच्ची के बारे में बताया गया, काफी समय के पश्चात कालर द्वारा फोन करके बताया गया कि बच्चे के परिजन उनके घर पर आ गये है, पीआरवी द्वारा कालर के यहां पून: पहुच कर बच्ची को उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया, परिजनो से बच्ची के गुम होने के बारे में पुछा गया तो उन्होने बताया कि किसी कार्य हेतु बाजार गये थे, वही पर बच्ची बिछड़ गयी थी, काफी तालाश की गयी परन्तु नही मिली, बच्ची के परिजनो ने तथा स्थानीय जनता द्वारा पीआरवी के कार्य की काफी सराहना की गयी।

02. थाना चील्ह अन्तर्गत कालर राघव ने बताया कि तिलठी तिराहे के पास एक एक्सीडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी 1094 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि दो लोगो गम्भीर रूप से घायल एवं बेहोसी की अवस्था में रोड के किनारे पड़े हुए थे, पीआरवी द्वारा तत्काल अपनी पीआरवी की सहायता से दोनो घायलो को अस्पताल पहुचाया गया, होस में आने के बाद एक ने अपना नाम पप्पू तथा दुसरे का नाम चन्दन पुत्र नंदलाल निवासीगण कतरने थाना को0देहात बताया, और बताया कि दावत के लिये गोपीगंज गये थे वही से वापस आ रहे थे, कि सामने से आ रही ट्रक से एक्सीडेन्ट हो गया, पीआरवी द्वारा इसकी सूचना घायलो के परिजनो को तथा स्थानीय थाने को दी गयी।

03. थाना अदलहाट अन्तर्गत कालर सुरेश ने बताया कि शर्मा मेाड़ के पास एक्सीडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक आदमी का एक्सीडेन्ट हो गया था जिसमें उनका एक पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया था, मामले की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि भरत सिंह पुत्र बिलास सिंह नि0 कोलना थाना अदलहाट अपनी रिश्तेदारी में जमालपुर गये थे, एक ट्रक से एक्सीडेन्ट हो गया, पीआरवी द्वारा घायल को तत्काल अस्पताल पहुचाया गया तथा इसकी सूचना घायल के परिजनो को तथा स्थानीय थाने को दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं