समाचारमुख्यमंत्री उ.प्र. के कार्यक्रम के मद्देनजर कछवां क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक द्वारा...

मुख्यमंत्री उ.प्र. के कार्यक्रम के मद्देनजर कछवां क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पैदल गश्त

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा .मुख्यमंत्री उ.प्र. के सम्भावित जनपद आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व पार्किंग का भौतिक/स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश—*
छठ महापर्व व मुख्यमंत्री उ.प्र. के कार्यक्रम के मद्देनजर कछवां क्षेत्र में किया गया पैदल गश्त/रुट मार्च—*
आज दिनांकः07.11.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 के सम्भावित जनपद आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व पार्किंग स्थल का भौतिक/स्थलीय निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
छठ महापर्व व मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर कछवां बाजार में पुलिस अधिकारीगण सहित पर्याप्त पुलिस बल के पैदल गश्त/रुट मार्च किया गया । इस दौरान आमजन से जनसंवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रभारी निरीक्षक कछवां, प्रभारी यातायात सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं