मुख्यमंत्री द्वारा कल लखनऊ में लैपटाप वितरण कार्यक्रम का जनपद के विद्यालयों में होगा सजीव प्रसारण

35

मीरजापुर, 24 दिसंबर, 2021– प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन/ टेबलेट वितरण का कार्यक्रम जनपद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित हैl जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत युवाओं को स्मार्टफोन/ टेबलेट का वितरण किया जाएगा lयह कार्यक्रम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ में होगा l इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी महाविद्यालयों में किये जाने के निर्देश दिए गए हैं l जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के दिशा-निर्देशन में जनपद मिर्जापुर में जीडी बिनानी महाविद्यालय, केबीपीजी कॉलेज, कमला महेश्वरी महाविद्यालय तथा जनपद के विभिन्न तहसीलों में स्थित राजकीय महाविद्यालय एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किए जाने हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैंl इनमें से सूचना विभाग द्वारा मिर्जापुर शहर में स्थित महाविद्यालयों में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु व्यवस्था की गई हैl इसके अलावा जनपद के समस्त डिग्री कालेजों
में भी लाइव प्रसारण के लिए समधित प्राचार्य के द्वारा किया गया है।