मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी अनुराग पटेल के कार्यो की प्रशंशा से,जनपदवासियों में भी हर्ष-VIRENDRA GUPTA

67

₹7019000 का चेक मिर्जापुर जनपद के जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज मिलकर दिया है ।यह राशि जिलाधिकारी मिर्जापुर अनुराग पटेल के द्वारा अपने विभागों के कर्मचारियों एवं जनपद के व्यक्तियों से मदद लेकर इकट्ठा किया था जो आज मुख्यमंत्री को दिया गया। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमलों में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों को यह धनराशि दी जाएगी पुलवामा की घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था |देशवासियों की श्रद्धा और उनका जवानों के प्रति लगाव् व प्रेम इस घटना के बाद उमड़ पड़ा था |उसी दौरान जनपद मिर्जापुर के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सीआरपीएफ के परिजनों को दिए जाने वाली राशि में सर्वप्रथम अपनी तनख्वाह जमा कराए जाने से शुरुआत हुआ था उसके पश्चात विभिन्न विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के तमाम व्यापारियों ,संभ्रांत लोगो ने भी अपने-अपने क्षमता के अनुसार जिला अधिकारी के द्वारा खोले गए बैंक खाते में लोगो ने जमा कराया था |बताया गया है कि उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जहां के जनपद के लोगों ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में इतनी बड़ी धनराशि एकत्रित कर देश के जवानों के साथ खड़े होने का गौरव प्राप्त किया है।