*आज दिनांक 02.11.2020 को समय लगभग 17.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेखवा मुसहर बस्ती में आग लग जाने से 1-शारदा 2- गेदा 3-दशमी 4- मन्टू पुत्रगण सिरी निवासीगण सेखवा थाना अहरौरा मीरजापुर की मडईया व घरेलू सामान जल गये, सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर आमजन के सहयोग से आग को बुझाया गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार