आज दिनांक 04.02.2020 को समय 18.15 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत गोसाईपुरा में प्रमोद सिंह पुत्र स्व0 नेबुला उम्र करीब-45 वर्ष निवासी गोड़ही थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर मृत अवस्था में पाया गया, सिर पर ईंटों से चोंट पहुंचाया गया है । एक वर्ष पूर्व से उक्त परिसर का निर्माण किया गया है मृतक अन्य बुनकरों के साथ कालीन की बुनाई करता था, उक्त मकान में अन्य कोई परिवारी जन नही रहते, मृतक अकेला रहता था । प्रकरण में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा रंजिश आदि घटना के कारणों के बारे में जाँच किया जा रहा है । परिजनों को सूचना दें दी गयी है । प्रकरण में सभी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल द्वारा मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया, मौके पर फिल्ड यूनिट भी मौजूद है ।
होम समाचार