मड़िहान
दीपनगर क़स्बा स्थित दुकान का कुण्डी छटकाकर चोरों ने नकद समेत मोबाईल सेट व उपकरण उठा ले गये।सोमवार को दुकानदार अपनी दुकान खोलने आया तो दूकान में चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को लिखित सूचना दी।तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है।
पटेहरा चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर दीपनगर बाजार स्थित पटेहरा खास निवासी प्रमोदकान्त तिवारी की मोबाईल की दुकान है।रविवार की रात मालिक दुकान बंद कर अपने घर चला गया।सोमवार की सुबह मालिक दरवाजा खोला तो दुकान के अंदर सामान तितर बितर पड़ा था।सामान मिलाने पर पांच हजार नगद35मोबाईल सेट समेत अन्य सामान गायब देखकर दुकान मालिक दंग रह गया।इधर उधर खोजबीन के बाद भी कही सुराग नही मिला।विवश होकर पटेहरा पुलिस को चोरी की सूचना दे दिया।
बताते हैं की पटेहरा पुलिस चौकी दीपनगर में बनी है।चौकी से दो सौ मीटर की दूरी पर दीपनगर चौराहा है।चौराहे पर लालगंज व मड़िहान पुलिस की सीमा भी लगता है।स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रात तो दूर दिन में पुलिस कभी कभार दिखाई पड़ती है।
मोबाइल दुकान से हजारों का सेट चोरी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5