यातायात प्रभारी मीरजापुर अमरजीत चौहान द्वारा यात्रियों को यातायात के नियमों की दी जानकारी

38


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*आज दिनांक 07.11.2020 को यातायात माह-2020 के अन्तर्गत सुरक्षित यातायात के प्रति जागरुकता व यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक करने के क्रम में यातायात प्रभारी मीरजापुर अमरजीत चौहान द्वारा ग्राम समोगरा में (रीवा रोड) एनएच-135 पर सड़क किनारे निवास कर रहे लोगो व आस पास रहने वाले व्यक्तियों को यातायात व्यवस्था संबंधी नियमो के बारे में अवगत कराया गया और यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूकता करके यातायात जागरुकता संबंधी पम्पलेट का वितरण किया गया*