*1- थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 16.06.2022 को उ0नि0 जय प्रकाश शर्मा चौकी प्रभारी फतहां मय हमराह का0 अभय कुमार द्वारा वारंटी हरिओम चौहान पुत्र श्याम सुन्दर चौहान निवासी फतहां थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा षडयंत्र के तहत युवती को बहला फुसलाकर भगाने व छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा षडयंत्र के तहत युवती को बहला फुसलाकर भगाने व छेड़खानी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 13.05.2022 को मा0न्यायालय के आदेश पर थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक युवती के साथ छोटू पुत्र बाबूलाल सहित 05 नामजद अभियुक्तों द्वारा षडयंत्र के तहत बहला फुसलाकर भगाने, छेड़खानी करने, नगदी व जेवरात छिनने तथा गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना जमालपुर पर पंजीकृत किया गया था । थाना जमालपुर पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 16.06.2022 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 श्यामलाल यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर डोहरी तिराहे के पास से अभियुक्त छोटू बियार पुत्र बाबूलाल बियार निवासी पसही थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना लालगंज पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 15.06.2022 थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी महिला द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध घर पर अकेला पाकर घर में घुसकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना लालगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16.06.2022 को प्र0नि0 थाना लालगंज-राम नरायन राम मय हमराह का0 शिवा पटेल, का0 आकाश कुमार, का0 विनोद कुमार द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर विजयपुर मोड़ के पास से अभियुक्त वीरू खान पुत्र फसादी निवासी रानीबारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित एक बालअपचारी गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 22.09.2021 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत करौंदा ग्राम निवासी विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 सालिक राम पाण्डेय द्वारा जेपी पटेल आदि 21 नफर व 200-250 अज्ञात लोगो के विरूद्ध पुत्र ऋषभ पाण्डेय उम्र करीब-24 वर्ष को एक राय होकर लाठी, डण्डा, ईंट, पत्थर इत्यादि से पीटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में वांछित/प्रकाश में आयें अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16.06.2022 को उ0नि0 अवधेश सिंह चौकी प्रभारी राजगढ़ मय हमराह हे0का0 धनन्जय राय, हे0का0 अविनाश सिंह द्वारा वांछित/प्रकाश में आये एक बालअपचारी को राजगढ़ तिराहा के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड/जेल भेजा गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 26 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-03
थाना चील्ह-04
थाना कछवां-03
थाना पड़री-03
थाना चुनार-03
थाना लालगंज-04
थाना हलिया-01
थाना जिगना-04
थाना अहरौरा-01