9453821310-मिर्जापुर आदर्श सेवा संस्थान के तत्वाधान में मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भारूहना के एक आश्रम में संस्थान के सदस्य व पदाधिकारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया ।संस्था के अध्यक्ष मीरा देवी ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण निरंतर करते रहना चाहिए। पर्यावरण संतुलन सिर्फ और सिर्फ निरंतर पौधा रोपण करते रहने से ही संभव है यही पौधे बड़े होकर वृक्ष का रूप लेते हैं जो ना हमें सिर्फ छाया देते हैं बल्कि जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं ,इसलिए पर्यावरण संतुलित रहें और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर वातावरण और वायुमंडल मिले इसके लिए हम सबको पौधा रोपण करते रहना चाहिए। संस्था के सचिव अनिल कुमार के साथ दिनेश पाल , अध्यक्ष राहुल पाल, विनोद कुमार पाल सुशील पाल ,अमरदीप पाल, आदि कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।
युवा भी आगे आए पर्यावरण संरक्षित करने-आदर्श सेवा संस्थान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5