*खाद ना मिलने से किसान सड़क पर चक्का जाम किए हैं ।घंटो चक्के जाम में यातायात बाधित। किसान का गुस्सा सड़क पर उतरा ।चक्का जाम रहा तब जाकर पुलिस आई समझाने बुझाने पर जाम को छुड़ाया गया। आपको बताते चलें कि मड़िहान बाजार स्थित इफको खाद बाजार में कल किसानों को सुबह से ही लाइन लगाए थे तब जाकर 200 किसानों को ही खाद दिया गया । आज सुबह से ही हजारों की संख्या में किसान इफको बाजार पर मौजूद थे पर ना तो कोई कर्मचारी आया और ना ही खाद आया ।किसानों का गुस्सा फूटा । पीड़ित किसान सोनभद्र मिर्जापुर मार्ग पर बैठ गए घंटों बाद पुलिस पहुंची फिर जाकर जाम छुड़ाया गया ।
होम समाचार