समाचारयोगी आदित्य नाथ 21 जुलाई, 2019 को सोनभद्र जिले के दौरे पर-MIRZAPUR

योगी आदित्य नाथ 21 जुलाई, 2019 को सोनभद्र जिले के दौरे पर-MIRZAPUR

*सीएम योगी का घोरावल दौरा कल,जिला अस्पताल पहुच घायलों से भी करेंगे भेंट*

*घोरावल के मृतक परिजनों से उम्भा पहुच करेंगे मुलाकात*

*सोनभद्र*-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ 21 जुलाई, 2019 को सोनभद्र जिले के दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री जी 21 जुलाई,2019 को प्रातः 9.55 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से
प्रस्थान कर 10.55 बजे म्योरपुर हवाई पट्टी सोनभद्र राजकीय वायुयान द्वारा पहुंचें, 11.00 बजे म्योरपुर हवाई पट्टी से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर
11.35 बजे
हेलीपैड-ग्राम-उम्भा-सपही,
परगना-बड़हर,तहसील-घोरावल,सोनभद्र पहुंचेंगें, 11.40 बजे हेलीपैड-उम्भा-सपही से कार द्वारा ग्राम-सपही पहुंचकर 11.45 बजे से 12.15 बजे
तक मृतकों के परिजनों से भेंट करेंगें, 12.15 बजे उम्भा-सपही से कार द्वारा प्रस्थान कर 12.20 बजे सपही में स्थापित हेलीपैड पर पहुंचेंगें, 12.25 बजे
हेलीपैड ग्राम-उम्भा-सपही से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.50 बजे पुलिस लाईन चुर्क पहुंचेंगें, 12.55 बजे हेलीपैड पुलिस लाईन से कार द्वारा प्रस्थान
कर 13.00 बजे जिला चिकित्सालय राबर्ट्सगंज सोनभद्र पहुंचेंगें और वहां पर 13.00 बजे 13.20 तक ग्राम-उम्भा-सपही के घायल व्यक्तियों से जिला अस्पताल में भेंट करेंगें, 13.20 बजे जिला अस्पताल से कार द्वारा प्रस्थान कर 13.30 बजे
कलेक्ट्रेट,सोनभद्र पहुंचेंगें, 13.30 बजे से 13.50 बजे तक कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में प्रेस-वार्ता करेंगें, कलेक्ट्रेट से कार द्वारा 13.50 बजे प्रस्थान कर हेलीपैड पुलिस लाईन चुर्क पहुंचेंगें और गन्तब्य के लिए रवाना होंगें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं