समाचाररतेह बाजार में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के भिड़ंत में एक की मौत...

रतेह बाजार में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर घायल ,मिर्जापुर

*आज दिनांक 22.03.2021 को समय करीब 11.30 बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत रतेह बाजार में ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर थाना हलिया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचा गया तो ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल सवार अनिल पुत्र केदारनाथ निवासी सुकुलपुर थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब-22 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई तथा कमलेश पुत्र नन्हे धरिकार निवासी सुकुलपुर थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब-27 वर्ष को गंभीर रुप से घायल हो गए । घायल कमलेश उपरोक्त को सीएचसी हलिया भेजवाया गया, जहां से चिकित्सको द्वारा बेहतर इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर रेफर कर दिया गया । थाना हलिया पुलिस द्वारा मृतक अनिल उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं