समाचाररत्नाकर मिश्रा और राहुल कोल क्षेत्र के विकास के साथ साथ क्षेत्र...

रत्नाकर मिश्रा और राहुल कोल क्षेत्र के विकास के साथ साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन करेगें – अशोक कुमार दुबे

मिर्ज़ापुर जनपद के पांचों विधान सभा में बीजेपी की जीत के पीछे तमाम पार्टी शुभ चिंतकों के व्यापक प्रचार व पार्टी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अनगिनत काम करने वालों में एक नाम जिगना थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार दुबे का भी आता है । अशोक कुमार दुबे क्षेत्र के युवा इंडस्ट्रलिस्ट है ।छोटे गाँव के रहने वाले अशोक दुबे की पहचान बड़े शहरों में भी खूब है ।मिडिया से बात करते हुए अशोक दुबे ने बताया कि मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा में हम व हमारा पूरा परिवार सच्चे प्रचारक के रूप में अनवरत लगे रहे।मोदी के चुनावी घोषणा पत्र पर शतप्रतिशत हम सबकी सच्ची आस्था है शुद्ध रूप से कहें तो नरेंद्र मोदी के हम लोग वोटर कम सच्चे भक्त ज्यादा है ।हम सबको पूर्ण विश्वास है कि अब मिर्ज़ापुर जनपद का चहुमुखी विकास होगा । लड़कियों की शिक्षा निःशुल्क हो जायेगी ,इंटर तक लड़को की शिक्षा निःशुल्क की घोषणा पहले ही हो चुकी है यदि लड़का पढ़ने में ठीक रहा तो उसके लिए उच्चतर शिक्षा मुफ्त में होगी इससे समाज में शिक्षा का अलख जगेगा ।समाज शिक्षित होगा जिससे हर परिवार शिक्षा के प्रकाश से चमक उठेगा । गरीबी , शिक्षा प्राप्त करने में बाधक नही बनेगी । लड़की पैदा होने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि लड़कियों के भविष्य के लिये उज्जवल साबित होगा । जंहा उज्वला योजना के तहत तमाम गृहणियों को धुंए से मुक्ति दिलाने का साहसिक व् मानवीय कदम नरेंद्र मोदी के द्वारा उठाया गया । उसकी जितनी तारीफ की जाये कम है । बीजेपी सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजना इस बात का सूचकांक भी है कि इस सरकार में मानवीय चेतना अपने चरम पर है और मूलभूत आवश्यकता से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे इस दिशा में सरकार के द्वारा तेजी से कार्य किया जाना सरकार की बढ़ती लोकप्रियता का कारण है । मिर्ज़ापुर जनपद में पांच विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के जीत के लिए जनपदवासियों को बधाई जिसमे खास तौर पर छानबे विधान सभा से राहुल प्रकाश कोल व नगर विधान सभा से रत्नाकर मिश्रा से सभी की आशाएं व अपेक्षाएं जो पिछले कई वर्षों से दबी पड़ी थी वो जागृतअवस्था में आ गई ।हमे उम्मीद है कि हम सबकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए अपने स्वभाव और विचार के अनुरूप रत्नाकर मिश्रा और राहुल कोल क्षेत्र के विकास के साथ साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन करेगें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं