समाचाररबर बुलेट ,चीनी बम, मिर्ची बम व अन्य दंगा निरोधक यंत्रों से...

रबर बुलेट ,चीनी बम, मिर्ची बम व अन्य दंगा निरोधक यंत्रों से किया गया अभ्यास– मिर्जापुर

*पुलिस लाइन मीरजापुर के परेड ग्राउण्ड पर दंगा नियत्रण का किया गया पूर्वाभ्यास*
आज दिनांक 03.11.2019 को पुलिस लाइन के परेड ग्राइण्ड पर दंगा नियत्रंण का पूर्वाभ्यास किया गया जिसमे दंगा नियत्रण के विभिन्न कवायते को विस्तार से बताया गया विभिन्न प्रकार के दंगा नियंत्रण उपकरणों रबर बुलेट,चिली बम ,मिर्ची बम,आँसू गैस ,वाटर कैनन,एण्टी राईट गन, इत्यादि का प्रयोग कर इसके प्रयोग के दौरान क्या- क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसकी जानकारी दी गयी, दंगा नियंत्रण के पूर्वाभ्यास में पुलिसअधीक्षक मीरजापुर द्वारा दंगा/बलवा के दौरान पुलिस को क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए व किस दंगा उपकरण का प्रयोग कब करना चाहिए इसके बारे में बता कर सभी थाना प्रभारियों व प्रतिसार निरीक्षक को दंगा नियंत्रण के उपकरण जैसे रबर बुलेट,चीली बम ,मिर्ची बम,आसु गैस ,वाटर कैनन,एण्टी राईट गन इत्यादि उपकरणों को हमेशा साफ सफाई करते रहने व तैयार हालत में ऱखने के निर्देश दिये गये। दंगा नियत्रण के पूर्वाभ्यास में अपर पुलिसअधीक्षक नगर ,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी चुनार,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, थाना प्रभारी महिला थाना, जनपद के समस्त थाना प्रभारी सहित पुलिस लाईन के पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं