वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत रायपुर पोख्ता में विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत शासन से विशेष सचिव नोडल अधिकारी अनुराग यादव ,अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह,मुख्यविकास अधिकारी अविनाश सिंह,उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव,डी पी आर ओ एके जैसवाल खण्ड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह द्वारा ग्राम पंचायत का सफाई अभियान के अंतर्गत निरीक्षण किया गया कई गलियों को सेनेटाइज किया गया ग्राम पंचायत में स्वच्छता देख नोडल अधिकारी ग्राम प्रधान की तारीफ करने लगे बोले कि ग्राम पंचायत भी अब किसी शहर से कम नही है ग्राम पंचायत में बजट का अभाव है उसके बावजूद भी बहुत कार्य किया गया है विद्यालय कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालय में अच्छा कार्य किया गया है उप केंद्र के कार्य का भी खूब तारीफ किये की जिले में बहुत कम ऐसे कार्य दिखाई देते है इस मौके पर ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र शुक्ल,सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप सिंह,बीसी मनीष पांडेय, बिभा बिन्द, प्रधान प्रतिनिधी राम सागर शुक्ल बंशी,कोटेदार लवकुश शुक्ल,नागेश आदि लोग ग्राम पंचायत के एकत्रित रहे
होम समाचार