मिर्जापुर। जिले के वाराणसी शक्तिनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नरायनपुर वाईपास पुल के नीचे बुधवार को सुबह डाउन लाइन पर रेलवे ट्रैक से दस फूट दुरी पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक नीला पैंट, काला जैकेट, सफेद पीला चेक सर्ट पहने हुआ है। उसके दायें हाथ मे पीतल का कड़ा है और कम्बल भी लिया है। सिर मे चोट लगने से लगातार खून बहा था। बुधवार को जब आसपास के लोगो ने मार्निंग वाक के दौरान नीचे युवक का शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुची और पड़ताल मे जुट गई। पुलिस को ग्रामीणो ने यह भी बताया कि नरायनपुर बाईपास पर बने रेलवे पुल के रेलिंग पर भी खून के निशान है। आशंका जताई गई कि पुल पर से उसे फेंका गया है। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक उसके कान के बगल मे गोली लगे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कनपटी के पास गोली मारकर हत्या करने के बाद हत्यारो ने शव को ठिकाने लगाने के लिए और हत्या का राज छुपाने के लिए रेलवे ट्रैक के करीब बॉडी फेका गया। लेकिन शव रेलवे ट्रैक से काफी दूर जा गिरा होगा। पुलिस ने मृतक के जामा तलासी मे परिचय पत्र, तीन हजार रूपया व मोबाइल प्राप्त किया है। परिचय पत्र पर रामअचल 32 वर्ष पुत्र बड़ेलाल ग्राम वारी आंशिक वारी तहसील हण्डिया जिला इलाहाबाद अंकित है। पुलिस ने परिजन को घटना की जानकारी पुलिस ने दे दी है और परिजन आ रहे है। परिवार के लोगो के आने के बाद ही पूरे घटना क्रम का खुलासा हो पायेगा। परिजन से बातचीत के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक ट्रक चालक है। इस संभावना से भी इन्कार नही किया जा सकता कि मृतक की हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास ठिकाने लगाने के बाद हत्यारो ने ट्रक की लूट कर ली हो। बहरहाल पुलिस सभी बिनदुओ पर पडताल कर रही है। कथित ट्रक चालक युवक की मौत क्यों कैसे और किन परिस्थिति मे हुई इसका राज तो परिजनो के आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलेगा।
रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का मिला शव, हत्या की आशंका-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5