रेलवे लाइन के किनारे भटकती महिला को पुलिस द्वारा थाना लाया गया, मिर्जापुर

120

*आज दिनांक 16.03.2020 को समय 10.30 बजे उक्त महिला थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम बरी दूबे में रेलवे लाईन पटरी के पास भटकी हुई मिली है, जो अपना नाम मालती व पति का नाम श्रीकान्त बता रही है, पता नही बता पा रही है, महिला को थाना जिगना पुलिस व यूपी 112 द्वारा थाने पर लाया गया है, नारी निकेतन को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। किसी को इस संबंध में जानकारी हो तो थाना प्रभारी जिगना के मों0-9454404006 पर संर्पक करे।*