समाचाररेलवे स्टेशन के बाहर शिव मंदिर को किया गया ध्वस्त,मिर्जापुर

रेलवे स्टेशन के बाहर शिव मंदिर को किया गया ध्वस्त,मिर्जापुर

रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद वर्षो पुराना शिव मंदिर ध्वस्त, नव निर्माण के चलते गिराया गया वर्षों पुराना शिव मंदिर, रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से गिराया गया मन्दिर, वहीं मामले पर रेलवे ने दी सफाई स्टेशन अधिक्षक रविंद्र कुमार का बयान बोले दूसरी जगह स्थापित की गई मूर्ति, नवनिर्मित मन्दिर में मूर्ति की स्थापना कराकर कराई गई है प्राणप्रतिष्ठा। हालांकि रेलवे के तरफ से पुराने मंदिर को तोड़कर नए मंदिर की स्थापना का प्लान पहले ही किया जा चुका था मंदिर पर लोगों की आस्था अटूट बताई जा रही है दावा किया जा रहा है कि मंदिर परिसर नया बना दिया गया है मूर्ति पूरे मान सम्मान प्रतिष्ठा और विधिवत पूजन अर्चन के पश्चात नए भवन में मूर्ति स्थापित की जा रही है।रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के दौरान यह सारी प्रक्रियाएं कराई जा रही हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं