मिर्जापुर जनपद भी अब बड़े शहरों के तर्ज पर कई संसाधनों से संपन्न होने की राह में निकल पड़ा है ,चाहे प्राकृतिक सौंदर्य हो या अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त रेस्टोरेंट माल ही क्यों ना हो ।जनपद मिर्जापुर के लोग शाम के वक्त अपने दोस्तों के साथ मेहमानों के साथ विशेष दिन में बर्थडे मैरिज एनिवर्सरी या अन्य सेरेमनी को बढ़-चढ़के सेलिब्रेट करने की भी कल्चर बढ़ती दिख रही है। जनपद मिर्जापुर के महंत शिवाला स्थित एवेक्सिया फन सिटी रिजॉर्ट में इन दिनों ऐसे ग्राहक ज्यादा जा रहे हैं जो स्विमिंग पूल और डिनर या स्विमिंग पूल लंच दोनों का इंजॉय करना चाहते हैं । मिर्जापुर में कम स्थान ऐसा है जहां स्विमिंग पूल डिनर लंच या स्टे करने की व्यवस्था या अन्य संसाधन उपलब्ध हो। ज्यादातर लोग अहरौरा स्थित एक्वा जंगल या तो दूसरी तरफ मिर्जापुर जिले में शहर के मध्य महंत शिवाला में स्थित एकमात्र स्विमिंग पूल एवेक्सिया फन सिटी रिजॉर्ट के साथ रेस्टोरेंट उपलब्ध होने से ज्यादातर लोग इस तरफ तेजी से आकर्षित होते दिखाई दे रहे हैं ।
एवेक्सिया फन सिटी रिजॉर्ट के संचालक के मुताबिक डे नाइट पार्टी का भी आयोजन यहां शुरू कर दिए जाने से अब कई तरीके के प्रोग्राम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें बड़ी मीटिंग हॉल लग्जरियस शादियां एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रम सम्मिलित है।