समाचारअच्छा होता की अन्य दलों के लोगो को आगे आ कर इसकी...

अच्छा होता की अन्य दलों के लोगो को आगे आ कर इसकी निंदा करनी चहिये थी-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर है साहब यहा बहुत कुछ माफ है जी हां मिर्ज़ापुर के कटरा कोतवाली थाना छेत्र के आवास विकास कॉलोनी में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की मूर्ती तोड़ दी गयी इसी कॉलोनी में जम कर चोरो ने कई घरो के माल साफ़ कर दिए यही नहीं मिर्ज़ापुर में पिछले ६० दिनों में जम कर महिलाये व लड़किया बेज्जत हुई कई लोगो के डेथ बॉडी संदिग्ध हालत में मिले |ये तो वो घटना है जो प्रकाश में आ पाया हम उसकी चर्चा नहीं कर रहे जो मीडिया में नहीं आ पाया | मामला यहाँ तक शांत नहीं है हद तो तब हो गयी जब बड़े रैंक के पुलिस अधिकारी द्वारा NOC देने के नाम पर खुलेआम २५००० रुपये की मांग किये जाने का वीडियो सामने आया |वहा तक भी लोगो ने कहा सब ठीक हो जायेगा ,लेकिन जब अधिकारी के द्वारा जान से मरकर फेक देने की बात आ गयी तब लगा की सरकार बनाने में कही लोगो द्वारा गलती तो नहीं हो गया जिसकी चर्चा आम हो चला है |मिर्ज़ापुर का क़ानून वयवस्था जैसी बेपटरी होता नजर आने लगा है | येह बात कांग्रेस के प्रदेश के नेता राजबाबार ने आवास विकास कॉलोनी में एक पार्क में कहा| कहा तो कई कोंग्रेसियो ने मगर समर्थन आम लोगो का भी देखने को मिला |कुछ अन्य सामाजिक दलों के नेताओ ने कहा की बीजेपी को आने वाले चुनाव में इसका हिसाब देना पड़ सकता है | मूर्ती तोड़ना अत्यंत निंदनीय है, अगर पागलपन है तो इलाज होना चहिये मगर अगर राजनितिक विद्वेष है तो इसकी जमकर भर्त्सना भी होनी चहिये | मूर्ती किसी ने भी तोड़ी हो मगर अच्छा होता की अन्य दलों के लोगो को आगे आ कर इसकी निंदा करनी चहिये थी|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं