डूबे बालको की तलाश एनडीआरएफ टीम, थाना को0 कटरा पुलिस व स्थानीय गोताखोरो द्वारा की जा रही थी कि आज दिनांक 27.11.2020 को समय करीब 13.20 बजे रितेश मौर्या पुत्र रमाशंकर मौर्या उम्र करीब-15 वर्ष निवासी लल्घाट थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर का शव शास्त्री पुल के नीचे गंगा नदी में मिला तथा दुसरे बालक गौरव मौर्या उम्र करीब 12 वर्ष की तलाश जारी है। थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
लल्ला घाट में डूबे दो सगे भाइयों में एक की लाश पुलिस ने किया बरामद, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5