*मीरजापुर पुलिस*
*—निलंबन आदेश—*
*दिनांकः18.11.2023*
मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में पुलिस अभिरक्षा में इलाजाधीन अभियुक्तों की सुरक्षा में लगे निम्नांकित पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये जाने एवं कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।
1- आरक्षी विजय शंकर सिंह (थाना को0देहात)
2- आरक्षी मनोज कुमार भारती (थाना को0देहात)
लापरवाही बरतनी के मामले में दो पुलिस कर्मचारी निलंबित ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5