त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 हेतु सदस्य जिला पञ्चायत विकास खण्ड लालगंज के वार्ड सं 0 14 – लालगंज , प्रथम हेतु गणना सीट से बूथवार मिलान में लिपिकीय त्रुटि के कारण निर्वाचित उम्मीदवार कृष्ण गोपाल पुत्र भगवती प्रसाद के स्थान पर रणजीत पुत्र महंगू को प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया है । सदस्य जिला पंचायत पद हेतु वार्ड सं 0 14- लालगंज प्रथम के रणजीत पुत्र महगू के पक्ष में निर्गत प्रमा 55 को निरस्त करते हुए निर्वाचित उम्मीदवार कृष्ण गोपाल पुत्र भगवती प्रसाद विकास खण्ड लालगंज वार्ड सं 0 14 – लालगंज प्रथम को प्रमाण पत्र प्रपत्र 65 निर्गत किया जाता है
होम समाचार