राजगढ़/मिर्ज़ापुर
मड़िहान थाना क्षेत्र केराजगढ़ चौकी अंतर्गत पटेल नगर (नदिहार)बाजार में कल एक अज्ञात व्यक्ति अचेता वस्था में गिरा हुआ था,जिनको लोगो की सूचना पर 108 एम्बुलेंस राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आयी,जहाँ चिकित्सक कल से ही उसका उपचार किया जा रहा था,लेकिन आज उसकी मृत्यु हो गयी चिकित्सको की सूचना पर् पहुचे थाना प्रभारी मड़िहान ने शव की अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
लावारिस व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत,शव को पुलिस ने अन्त्य परीक्षण को भेजा–MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5