समाचारलेखपाल कुंवर प्रसाद निलंबित ,वायरल वीडियो के आधार पर डीएम ने किया...

लेखपाल कुंवर प्रसाद निलंबित ,वायरल वीडियो के आधार पर डीएम ने किया कार्रवाई – मिर्जापुर



शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल निलम्बित

मीरजापुर 17 मार्च 2023- शिकायतकर्ता लक्ष्मी नारायण दूबे के द्वारा मड़िहान तहसील अन्तर्गत लेखपाल कुवर प्रसाद क्षेत्र पटेहरा कला मड़िहान के शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा श्किायत का संज्ञान लेते हुये जांच कराने के उपरान्त प्रकरण सही पाये जाने पर उपरोक्त लेखपाल को तत्काल निलम्बित

करने का निर्देश दिया, जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मड़िहान के द्वारा तत्काल प्रभाव से लेखपाल कुवर प्रसाद को निलम्बित कर दिया गया। शिकायतकर्ता के द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उक्त लेखपाल के द्वारा प्रार्थी को आये दिन फर्जी मुकदमे में फसा देने की धमकी एवं संक्रमणीय भूमि को राजस्व अभिलेखो से तहस नहस कराने की धमकी एवं अवैध धन की वसूली किया जा रहा है, प्रार्थी लेखपाल के कृत्यों से काफी भयभीतत है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह के द्वारा जांच किया गया तथा जांच रिपोर्ट में बताया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत वीडियो क्लिप का अवलोकन किया गया जिससे स्पष्ट दिखायी दे रहा है कि शिकायतकर्ता लक्ष्मी नारायण दूबे के द्वारा रूपये गड्डी लेखपाल कुवर प्रसाद को दिया गया। जिसको क्षेत्रीय लेखपाल अपने हाथ में लेकर मस्तक चढ़ाया फिस उसके उपरान्त नोटो गिनकर अपने पास रख लिया। प्रथम दृष्टया लेखपाल दोषी पाये जाते है। इस कृत्य के तहसील की छवि भी धूमिल होती है, उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -