लोक निर्माण विभाग परिवार” द्वारा निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ-MIRZAPUR

93

9453821310-आज दिनांक 10/10/2018 को शारदीय नवरात्र के पावन बेला पर हर वर्ष की भांति अष्टभुजा पहाड़ी पर गेरुआ तालाब के पास (त्रिकोण पथ पर) “लोक निर्माण विभाग परिवार” द्वारा निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ इं० एस० पी० पांडेय मुख्य अभियंता विंध्याचल मंडल ,लो० नि० वि० मिर्जापुर के कर कमलों द्वारा किया गया। शुभारंभ के समय इं० रमाशंकर चौधरी ,अधीक्षण अभियंता, मिर्जापुर वृत, लो० नि० वि०, मिर्जापुर ,इं० रमेश चंद्र, अधिशासी अभियंता, लो० नि० वि० मिर्जापुर/ भदोही ,इं० ए० के० सिंह निवर्तमान अधिशासी अभियंता, मिर्जापुर, निर्माण खंड -2 ,लो० नि० वि० भी कार्यक्रम में सहभागी रहे। नवरात्र मेला में आने वाले दर्शनार्थियों को प्याऊ पर पेठा ,बताशा ,फलाहार ,आलू ,हलवा आदि का वितरण कर पानी पिलाने का पुनीत कार्य लो० नि० वि० परिवार के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण एवं ठेकेदार बंधु के सहयोग से नवरात्र भर किया जाता है ।
शुभारंभ कार्यक्रम के समय इं० अजीत सोनकर, इं० विशाल सिंह, इं०टी०पी०सिंह,इ० सुदामा यादव ,समस्त सहायक अभियंता, इं० बी०सी०राम, इं० राम बहादुर यादव ,इं० पन्नालाल, इं० धीरज बरनवाल ,इं० हीरामणि पटेल समस्त अवर अभियंता , रमाकांत त्रिपाठी ,छोटे लाल ठेकेदार, राकेश कुमार, बाबूलाल रामक्षा, लछिमन, जगदीश प्रसाद खरवार ,निवर्तमान स्टोर कीपर विनय श्रीवास्तव, अशोक बाबू, आदि उपस्थित रहे।