रघुबर प्रसाद मौर्य “पत्रकार ” एवं भारतीय जीवन बीमा निगम में अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में 4 सालों से लगातार MDRT मेंबर मूल रूप से राजगढ़ क्षेत्र के ददरा गांव का निवासी 4 वर्षों से लगातार lic की शाखा चुनार में पालसी के आधार पर सर्वश्रेष्ठ अभिकर्ता भी है इन्होंने विधानसभा चुनाव में मतदान जागरुकता के लिए विभिन्न स्थानों पर होल्डिंग बोर्ड लगवाए और लोगों से मतदान के अधिकार पर चर्चा किए! विशेष तौर पर इन्होंने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने का भरपूर प्रयास किया, और इसी विधानसभा के मौर्या निवासी भी है छेत्र के लोगो द्वारा बताया गया की इनके द्वारा चलाये गए मतदाता जागरूकता का असर भी दिखा ।जिसके परिणाम में मड़िहान विधान सभा जनपद में सबसे आगे रहा।वही नगर विधान सभा के वोटर मतदान करने में पीछे दिखे। इस विधानसभा का मत प्रतिशत के लिए रघुबर ने विधानसभा के लीगों का आभार वयक्त किया
लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने का भरपूर प्रयास किया -रघुबर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5