समाचारवारंटियों/वांछित के खिलाफ चला रात भर ओपरैशन --MIRZAPUR

वारंटियों/वांछित के खिलाफ चला रात भर ओपरैशन –MIRZAPUR

अपहरण का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद-
SHO कोतवाली कटरा मिर्जापुर द्वारा थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 1277/16 धारा 363,366 भा0द0वि0 का आरोपी अभियुक्त साहेब पुत्र मोबीन निवासी घोसियां थाना औराई जनपद भदोही को शास्त्री पुल से अपहर्ता के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा अपहृता को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया
मिर्जापुर पुलिस – जिला बदर के आदेश के उल्लंघन में एक और अभियुक्त-
SHO कोतवाली कटरा मिर्जापुर द्वारा दिनांक 07-12-16 को जिला बदर के आदेश के उल्लंघन में अभियुक्त जटाशंकर पुत्र सियाराम यादव निवासी साकेतपुरी थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 1292/16 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।❗पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देशन में वारंटियों/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तार के अभियान में एक रात में 39 वारंटी और 07 वांछित गिरफ्तार।❗

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं