सिद्धनाथ दरी पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कर किया गया निरीक्षण
मीरजापुर, 02 जुलाई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा सक्तेशगढ़ आश्रम में पूर्णिमा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था निरीक्षण के बाद सिद्धनाथ दरी पर पहुॅचे। सिद्धनाथ दरी के प्रवेश द्वार पर वाहन स्टैण्ड पर आने वाले गाड़ियो को दी जा रही पर्ची का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि किसी पर्ची पर गाड़ी नम्बर व ली जा रही धनराशि अंकित नही किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित पर्ची वितरणकर्ता राम सिंह व उसके दो साथियो को थानाध्यक्ष के हवाले करते हुये निर्देशित किया गया कि नियमानुसार जाॅच कर इसके विरूद्ध कार्यवाही की जाय। राम सिंह द्वारा बताया गया कि पप्पू सिंह के द्वारा वन विभाग से ठेका लिया गया है जिलाधिकारी के द्वारा वन विभाग के द्वारा दिये गये प्रपत्र को मांगने पर किसी द्वारा नही दिखाया गया। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी व सम्बन्धित थाना को निर्देशित करते हुये कहा कि नियमानुसार कार्यवाही की जाये। ज्ञातव्य है कि सिद्धनाथ दरी पर वाहन स्टैण्ड के नाम पर अधिक पैसा वसूली की शिकायते सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही थी। उन्होने कहा कि यदि वन विभाग के द्वारा टेण्डर दिया गया है तो शैलानियो से निर्धारित दर ही वसूल की जाय अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जंगल में आग जलाकर खाना बनाने पर रोक लगायी जाय।