पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 01.12.2019 को समय लगभग 15:00 बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर के निकास द्वार से कुछ पंडा अपने जजमानों को भीड़ लगाकर दर्शन करा रहे थे, जिसको ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया रोकने पर उक्त पंडे विवाद करते हुए पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की कर गाली गलौज देने लगे तथा उनके कर्तव्य पालन में बाधा उत्पन्न किये, मौके पर थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा पहुंच कर उनमें से एक अनिकेत उपाध्याय को हिरासत में लेकर शान्ति भंग की धारा 151 द0प्र0सं0 में चालान किया गया। प्रकरण में उ0नि0 अजय कुमार यादव के तहरीर पर मु0अ0स0-278/19 धारा 147,186,323,353,504,506 भा0द0वि0 बनाम 1- अनिकेत उपाध्याय पुत्र धनंजय उपाध्याय 2-भोला त्रिपाठी पुत्र पिदन त्रिपाठी 3-मुकेश मिश्रा पुत्र पवन मिश्रा निवासीगण विन्ध्यांचल कस्बा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर सहित 05-06 पंडा अज्ञात पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विंध्यवासिनी मंदिर के पंडों और पुलिसकर्मियों के बीच हुआ विवाद -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5