
*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 7920/- नगद, 04 अदद मोटरसाइकिल, 04 अदद मोबाइल व ताश के पत्ते बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के
क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
दिनांकः03.04.2023 को थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार जुआरियों की जामातलाशी से ₹ 920- नगद, मालफड़ से ₹ 7000/-, 04 अदद मोटरसाइकिल, 04 अदद मोबाइल एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर
मु0अ0सं0-42/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.चन्द्रप्रकाश मिश्रा उर्फ पिंटू पुत्र महेशदत्त मिश्रा निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-34 वर्ष ।
2.दिनेश कुमार बिन्द पुत्र स्व0श्रीराम प्रसाद निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष ।
3.लोलारख बिन्द पुत्र गौरीशंकर बिन्द निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष ।
4.अशोक कुमार विश्वकर्मा पुत्र मेवालाल विश्वकर्मा निवासी बरईबारी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-40 वर्ष ।
5.शिवलाल बिन्द पुत्र रामदेव बिन्द निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
• ₹ 7920/- नगद(जामातलाशी से ₹ 920/- व मालफड़ से ₹ 7000/- नगद)
• 04 अदद मोटरसाइकिल
• 04 अदद मोबाइल फोन
• 52 ताश के पत्ते
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-42/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 रविकान्त मिश्र चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम ।