*1-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार-*
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.03.2023 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-25/23 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः05.03.2023 को उ0नि0 दयाशंकर ओझा मय पुलिस बल द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र छोटकू निवासी राजपुर आमघाट थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-25/2023 धारा 363,366,376,506 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*2.थाना अहरौरा पुलिस 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः05.03.2023 को उ0नि0 दिलीप कुमार मय पुलिस टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त संतोष पुत्र स्व0 पुन्वासी निवासी अतरौली कला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथा गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 27 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-03
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-05
थाना कछवां-06
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-02
थाना जिगना-02
थाना संतनगर-01
थाना अहरौरा-02
थाना मड़िहान-02
विंध्याचल में युवक के द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई
Comments are closed.
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5
1xbet promo code cameroon. Click Here:? https://www.lafp.org/includes/pages/1xbet-promo-code-1xbet-bonus.html
видео порно чат рулетка. Click Here:? https://rt.beautygocams.com/
промокод melbet на сегодня. Click Here:? https://mebel-3d.ru/libraries/news/?melbet_2020_promokod_dlya_registracii_besplatno.html