वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
*जनपद-मीरजापुर*
*दिनांक-28.05.2021*
*थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 28.05.2021 को व0उ0नि0 केदार नाथ मौर्य थाना विन्ध्यांचल मयहमराह गश्त/ चेकिंग में मामूर थें इस दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली की काल भैरव मंदिर कंतित के पास मोटर साइकिल खरीद फरोक्त का सौदा कर रहे, मोटर साइकिल चोरी की लग रही है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कंतित पेट्रोल पंप के पास समय 06.30 बजे एक मोटर साइकिल के साथ खड़े तीन व्यक्तियों को घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया, पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम 1-सरफराज उर्फ इमरान पुत्र सोनू शेख उर्फ सफीउफल्ला निवासी छेड़ीबारी थाना ज्ञानपुर भदोही 2-आबिद पुत्र बाबू कुरैशी निवासी जमुई मुहल्ला थाना को0 भदोही जनपद भदोही 3- मो0 ताज पुत्र कम्मु निवासी जमुन बौलिया अंबर निम थाना को0 भदोही जनपद भदोही बताया। मोटर साइकिल के संबंध में कड़ाई से पुछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि उक्त मोटर साइकिल चोरी की है, जिसको हमने शहर के पुतली घर शास्त्री ब्रिज से चोरी किये थे, मोटर साइकिल की पहचान छुपाने के लिए नंबर प्लेट बदल कर फर्जी लिखवा दिये थे आज मो0सा0 को बेचने के लिए कंतित आये थे की पकड़ लिये गये। उक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो नंबर यूपी 70 डीएक्स 5718 को चोरी किये जाने के संबंध में थाना कोतवाली कटरा पर दिनांक 23.05.2021 को अभियोग पंजीकृत किया गया था। मोटर साइकिल बरामद कर अभियुक्तो को नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना विन्ध्यांचल पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल/ मां0 न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1- व0उ0नि0 केदार नाथ मौर्य थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
2-उ0नि0 मो0 नसीम खां थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
3-का0 सौरभ सिंह थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
4-का0 भुपेन्द्र सिंह थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
5-का0 धीरज कुमार सिंह थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।