विभिन्न विधाओं के लेखक व कवियों को पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित-VIRENDRA GUPTA

36

मीरजापुर, 11 जून, 2019- उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा 38 विधाओं/विषयों पर वष्र्र 2018 में प्रकाशित हिन्दी की मौलिक पुस्तकें पुरस्कार हेतु आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा उ.प्र0 हिन्दी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले सम्मानों हेतु साहितत्यकारों/साहित्यिक संस्थाओं से संस्तुतियाॅ। आमंत्रित की गयी है। निदेशक, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान उ0प्र0 लखनउ शिशिर ने जिलाधिकाी को भेजे एक पत्र कहा है कि उ0प्र0 हिन्दी संस्थान द्वारा वर्ष 2018 में दिये जाने वाले सम्मानों यथा-भारत-भारती सम्मान, लोहिया साहित्य सम्मान, अवन्ती बाई साहित्य सम्मान, साहित्य भूषण, लोक भूषण, कला भूषण, विद्या भूषण,, विज्ञान भूषण, पत्रकारिता भूष्ण, प्रवासी भरतीय हिन्दी भूषण, बाल साहित्य भारतीय समान, मधुलिमये साहितत्य सम्मान, राजर्षि पुरषोत्तम दास टन्डन सम्मान, विधि भूषण सम्मान, तथा पं0 श्री नाराण चतुर्वेदी साहित्य सम्मान के लिये साहित्यकारों/साहित्य संस्थाओं से संस्तुतियाॅं आमंत्रित क गयी है। संस्तुति प्रपत्र के साथ संस्तुतिकर्ता का स्पष्ट नाम व पता दूरभाष सहित तथा जिसके नाम की संस्तुति की जा रही है उसका जीवनवृत्ति संस्तुति प्रपत्र के साथ संलग्न होना अनिवार्य है। एक संस्तुति प्रपत्र पर किसी एक साहितत्यकार के नाम की संस्तुति ही मान्य होगी। निर्धारित तिथि व उपरान्त प्राप्त संस्तुतियों पर विचार नहीं किया जायेगा। संस्तुति सहित आवेदन करने की अन्तिम तिथि 8 जुलाई, 2019 है। विस्तृत जानकारी के लिये उ0प्र0हिन्दी संस्थपन द्वारा विगत दो जून, 2019 को विभिन्न समाचार पत्रों में भी विज्ञापन प्रकाशित कराया जा चुका है। स्थानीय स्तर पर विस्तृत जानकारी व आवेदन प्रपत्र जिला सूचना कार्यालय, रामबाग मीरजापुर से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त किया जा सकता है।