समाचारवृक्षारोपण महाकुम्भ कल प्रातः 07 बजे सायं 05 बजे तक जनपद में...

वृक्षारोपण महाकुम्भ कल प्रातः 07 बजे सायं 05 बजे तक जनपद में लगेगें 40 लाख पौधे-MIRZAPUR

9453821310-सभी खण्ड विकास अधिकारी जोनल व उप जिलाधिकारी होगें सुपर जोनलमजिस्ट्ेट

शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव श्री रमारमण करेगें वृक्षारोपण की निगरानी

सभी तैयारियों पूर्ण किसी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं -अनुराग पटेल

मीरजापुर, जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज कलेक्ट््रेट सभागार में दिनांक 09 अगस्त को प्रदेश में होने वाले वृक्षारोपण महाकुम्भ-2019 के अन्तर्गत् जनपद में किये जाने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा सभी अधिकारियों की बैठक कर की। इस दौरान जिलाधिकारी सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधें उपलब्ध करा दिये गये है फिर भी कहीं पौध का उठान न हो पाया हो तो आज रा़ि तके किसी भी दशा में वन विभाग से सम्पर्क कर पौधें का उठन कर स्थल पर पहुॅचा दें। कहा कि वृक्षारोपण प्रातः 07 से प्रारम्भ्। होकर सांय 05 बजे तक किया जायेगा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि शासन द्वारा वृक्षारोपण की निगरानी के लिये प्रदेश के सभी जनपदों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसके क्रम में जनपद मीरजापुर में अपर मुख्य सचिव रमारमण को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैे जो जनपद में आ चुके है। और दिनांक 09 अगस्त को पूरे जनपद में भ्रमण कर वृक्षारोपाण भौतिक सत्यापन करेगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निदेश के क्रम में पूरे प्रदेश में 09 अगस्त 2019 को ही 22 करोड पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसके क्रम में जनपद मीरजापुर को 31 लाख पाॅंच सौ पौष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसके सापेक्ष वन विभाग के द्वारा 34 लाख 68 हजार 486 पौधें को विभिन्न विभागों को उपलब्ध करा दिया गया जो वृक्षारोपण स्थल पर पहुॅंच गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का लक्ष्य के सापेक्ष जनपद स्तर पर 40 लाख वृक्षारोपण करने लक्ष्य निर्धारित किया गया है वन विभाग के अलावा अवशेष पौधें भी विभिन्न सरकारी नर्सरियों से वृक्षारोपण के लिये उपलब्ध करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य निर्वाचन की तर्ज पर मानीटरिंग कियाा जायेगा जिसके क्रम में सभी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी अपने-अपने गांव के पीठासीन अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी सेक्टर मजिस्ट््रेट तथा सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने तहसील अन्तर्गत जोनल मजिस्ट््रेट के रूप कार्य करेगें तथा वृक्षारोपण की रिपोर्टिग प्रत्येक घंटे वन विभाग के कंट््रेल रूम पर अवगत कराया जायेगा। कहा कि इसके अलावा उप जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0पी0 सिंह तथा मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी जनपद के दो-दो तहसीलों में भ्रमण कर सुपर जोनल मजिस्ट््रेट के रूप निगरानी करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करगें कि प्रत्येक ग्राम प्रधान अपने-अपने गांव में प्रातः 07 से 09 बजे के मध्य कम से कम 200-200 लोगों को लेकर कम से कम 10-10 वृक्ष लगवाकर 09 बजे तक अपने सेक्टर मजिस्ट््रेट को रिपोटिं्रग ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से करेगेें। इसके बाद सांय 05 बजे तके प्रत्येक गांव में दिया गया लक्ष्य पूरा किया जायेगा, परन्तु प्रत्येक एक-एक घंटे पर वन विभाग के कंट््रोल रूम में प्रगति की सूचना उपलब्ण्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि वृक्षारोपण स्थल की वृक्ष लगाते हुये स्थल का फोटो खीचकर जीवा टैगिंगके लिये वन विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध कराया जायेगा। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र में सभी अधिशासी अधिकारी जोनल मजिस्ट््रेट होगें जो अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करायेगेें तथा प्रत्येक घंटे पर प्रगति की रिपोर्ट देगें। उन्होंने कहा कि इस अभ्यिान के तहत विशेषकर उप निदेशक कृषि समस्त कृषि फार्मो व कृषि विभाग के खाली जमीनों, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नहरों, बन्धियों व डैेम के किनारे, लोक निर्माण विभाग अपने समस्त सडकों/कार्यालयों, जिला विद्यालय निरीक्षक सभी हाई स्कूलों, इंटर कालेजों, डिग्री कालेजों तथा पालीटेक्निक व आई0टी0आई सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कालेजों, तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी प्राथमिक व जूनियर विद्यालया, ए0आर0कोआपरेटिव सभी साधन समितियों व सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी थानों व पुलिस चैकियों पर वृक्षारोपाण करायेगेें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी गंगा के किनारे 134 ग्राम सभाओं,जलकुम्भी सफाई अभ्यिान के तहत सभी 126 तालाबों तथा कर्णावती नदी के किनारे सभी 19 गांवों में विशेष वृक्षारोपण अभ्यिान चलाकर कराया जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण की सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गयी है इसके लिये आज ही अपने-अपने क्षेत्र में कुछ गांवों में भ्रमण कर लें तथा जहां न पहुॅच पाये सम्बंधित ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी से तैयारियों के बारे में जानकारी कर लें यदि कहीं किसी प्रकार की कमी रह गयी हो आज ही सुनिश्चित करा लें कल किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी राकेश चैधरी ने बताया कि जनपद में 31 लाख पाॅंच सौ पौध रोपित करने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जब कि उस लक्ष्य के सापेक्ष्य जिलाधिकारी महोदय के द्वारा 40 लाख पौध रोपिक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है सभी तैयारियों पूर्ण करा ली गयी है सभी स्थलों पर विभागों के द्वारा पौधों का उठान कर सम्बंधित स्थल पर पहुॅचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सेकटर व जोनल मजिस्ट््रेट वन विभाग के कंट््रोल रूम नम्बर 05442252404, 9451573885, 9415876229 तथा 9889331400 पर प्रत्येक घंटे रिपोटिंग करेगें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश चैधरी, सभी उपजिलाधिकारी व सभी जनपदीय अधिकारी के अलावा सभी खण्ड विकास अधिकारी व ई0ओ0 उपस्थित रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं