वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*1-* *थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 2.17 ग्राम हेरोईन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 2.17 ग्राम हेरोईन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 08.05.2021 को उ0नि0 रामकुमार सिंह मय हमराह हे0का0 बलराम यादव क्षेत्र की देखभाल व गश्त में मामूर थे कि प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर जीआईसी महुवरिया से अभियुक्त भोला बिन्द पुत्र नन्दू बिन्द निवासी सद्भावना नगर भटवां की पोखरी थाना को0शहर मीरजापुर को समय 20.45 बजे 2.17 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता बरामद , अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर, अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 08.05.2021 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा अपनी(वादिनी) पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 रमाकान्त यादव मय हमराह का0 प्रशान्त कुमार यादव व म0का0 मोनिका शुक्ला, थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की अपहृता की तलाश व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बैधा से दिनांक 08.05.2021 को समय 20.20 बजे अपहृता को बरामद कर, अभियुक्त आशीष पुत्र रामकिशुन निवासी गड़बड़ा राजा थाना हलिया मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा-02.
थाना विन्ध्याचल-03.
थाना जिगना-03.
थाना अदलहाट-04.
थाना मड़िहान-06.