वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
*मादक पदार्थों के विरुद्ध थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 17.2 ग्राम हेरोइन(कीमती करीब 1.72 लाख) के साथ 01 शातिर हेरोइन तस्कर गिरफ्तार*
मादक पदार्थ एवं तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपराध एव अपराधियो की रोकथाम हेतु दिनाक-25.03.2020 को समय 22:30 बजे प्रभारी चौकी मंडी समिति उपनिरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र भ्रमण पर थे, इसी बीच जरिये खास मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात हेरोइन तस्कर बाबूलाल उर्फ पकालु सोनकर निवासी नकहरा रोड थाना कोतवाली देहात हेरोइन लेकर बेचने जा रहा है। सूचना पर प्रभारी चौकी मंडी समिति उप निरीक्षक अजय श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा पॉलिटेक्निक गेट नंबर-03 के पास से पकड़ कर तलाशी लिया गया तो बाबूलाल उर्फ़ पकालु सोनकर के कब्जे से 17.2 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। इस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-78/2020 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-बाबूलाल उर्फ पकालु सोनकर निवासी नकहरा रोड टिकरा थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर।
*बरामदगी का विवरण-*
1-कुल 17.2 ग्राम हेरोइन (कीमती करीब 1.72 लाख )
*गिऱफ्तारी बरामदगी करनें वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव प्रभारी चौकी मंडी समिति थाना कोतवाली कटरा।
2-आरक्षी अजय प्रताप सिंह चौकी मंडी समिति थाना कोतवाली कटरा।